Hairstyles For Round Face: अगर चेहरा मोटा या गोल लगे तो हम मेकअप ट्रिक्स आजमाकर उसे हम पतला दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स भी हैं जो आपके लुक को काफी चेंज कर सकते हैं. अपडू ब्रेड्स और पोनीटेल्स के अलावा भी आप अपने हेयरस्टाइल से काफी कुछ बदल सकती हैं और अपने चेहरे को लंबा, पतला दिखा सकती हैं. अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिनका चेहरा गोल है और अपने चेहरे को पतला और लंबा दिखाना चाहती हैं तो हम यहां आपको कुछ हेयर स्टाइल बताएंगे जिन्हें आप बना सकती हैं.चलिए जानते हैं.


हाई बन हेयरस्टाइल- हाई बन सदाबहार है और सुपर-स्टालिश दिखाता है. सिर के ऊपर एक बन आपके चेहरे को लंबा दिखाता है और आपके चेहरे के लिए स्लिमिंग इफेक्ट बनाता है. यह आपकी हाइट में भी इल्यूजन एड-ऑन करता है. वहीं इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि से बनाने में बस एक मिनट लगता है.


बनाने का तरीका- इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें और उसके बाद उनकी पोनीटेल बांध लें. अब बोनीटेल में एक डोनट सेट करें और अपने सारे बालों को चारों तरफ फैला लें. अब डोनट को छुपाते हुए अपने बालों को अच्छी तरह से रैप करें और उन्हे बॉबी पिन से सेट करें. इस तरह बन गया आपका बन.


बॉब कट हेयरस्टाइल- अगर आपका चेहरा गोल-मटोल है तो आपके चेहरे पर बॉब कट स्टाइल काफी अच्छा लगेगा. ये आपके चेहरे से फैट छुपाने में मदद कर सकता है. इसकी लेंछ आपकी जॉलाइन पर ध्यान आकर्षित करती है जो आपके बोन स्ट्रक्चर को हाइलाइट करता है. आपको इसके लिए अच्छे हेयर कट की जरूरत पड़ेगी. इस हेयर कस से आपका चेहरा पतला, छोटा और लंबा नजर आयेगा.


ये भी पढ़ें


Fashion Tips: Frizzy Hair से ना हों परेशान, झटपट से बनाएं ये आसान से Hairstyle


Fashion Tips: इन Accessories से आप भी Winter के मौसम में दिख सकती हैं स्टाइलिश